अकाल तख्त जत्थेदार व एसजीपीसी अध्यक्ष ने डीएमसी लुधियाना के डाक्टर हरपाल सिंह सेल्ही को किया सम्मानित...
अकाल तख्त जत्थेदार व एसजीपीसी अध्यक्ष ने डीएमसी लुधियाना के डाक्टर हरपाल सिंह सेल्ही को किया सम्मानित... 
news

अकाल तख्त जत्थेदार व एसजीपीसी अध्यक्ष ने डीएमसी लुधियाना के डाक्टर हरपाल सिंह सेल्ही को किया सम्मानित...

Raftaar Desk - P2

वीडियो में बताया था सिख मर्यादा के साथ कोरोना रोगियों का कैसे हो इलाज देश-विदेश में कई चिकित्सकों ने वीडियो को किया फोलो लुधियाना,14 जून (हि.स.)। कोरोना काल के दौरान रोगियों का इलाज करने में पूर्ण गुरुसिख चिकित्सकों की आ रही समस्याओं का समाधान करने वाले लुधियाना स्थित दयानंद मेडिकल कालेज (डीएससी) के चिकित्सक हरपाल सिंह सेल्ही को उनकी विलक्षण सेवाओं के बदले अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह व एसजीपीसी अध्यक्ष गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने उन्हें सम्मानित किया है। कोरोना के चलते गुरूसिख चिकित्सकों के सामने बड़ी समस्या मास्क व पीपीई किट पहनकर रोगियों का उपचार करने को लेकर आ रही है। सिख चिकित्सकों के सामने बड़ी चुनौती यही रही कि वह कैसे सिखी स्वरूप में रहकर मानवता की सेवा करें। ऐसे में डीएमसी लुधियाना में हड्डी रोग विभाग के प्रमुख प्रो.डाक्टर हरपाल सिंह सेल्ही ने दाढ़ी पर ठाठा बांधकर, मास्क व फेस शील्ड लगाकर रोगियों का उपचार करने का एक डैमो वीडियो तैयार करके सोशल मीडिया पर वायरल किया। डाक्टर हरपाल की इस थ्यौरी से गुरुसिख चिकित्सकों की न केवल समस्या का समाधान हुआ बल्कि कोरोना रोगियों के उपचार में भी वह अग्रणी भूमिका निभाने में सक्षम साबित हुए। डाक्टर हरपाल सिंह ने इस वीडियो में खुली दाढ़ी वाले सिख चिकित्सकों को दाढ़ी पर ठाठा बांधकर मास्क पहनने तथा फेस शील्ड लगाकर रोगियों का उपचार करने का तरीका बताया। उन्होंने अपने वट्सअप ग्रुपों व अन्य माध्यमों से यह वीडियो अपने साथियों को भेजी। जिन्होंने इसको खूब सराहा। जिसके बाद डाक्टर हरपाल सिंह सेल्ही दरबार साहिब गए। जहां नतमस्तक होने के बाद अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने उन्हें सम्मानित करते हुए कहा कि चुनौतियों का डटकर मुकाबला करना ही सिख कौम की पहचान है। कोरोना काल में जहां गुरूद्वारा साहिबानों में लंगर का आयोजन किया गया वहीं डाक्टरी पेशे में आ रही चुनौतियों से निपटने में इस तरह के वीडियो गुरूसिखों के लिए खासी अहमियत रखते हैं। इस बीच एसजीपीसी के अध्यक्ष भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने भी उन्हें सिरोपाओ देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर धर्म प्रचार कमेटी के सदस्य सुखवरस सिंह पन्नू, गुरूद्वारा दुख निवारण साहिब लुधियाना के प्रधान प्रीतपाल सिंह, जम्मू मिशन के इंचार्ज हरभिंदर सिंह समेत कई गणमान्य मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव-hindusthansamachar.in