सरकार का रवैया गरीब व किसान विरोधी : अजय सिंह
सरकार का रवैया गरीब व किसान विरोधी : अजय सिंह  
news

सरकार का रवैया गरीब व किसान विरोधी : अजय सिंह

Raftaar Desk - P2

सहरसा,07 जून(हि.स.)। सरकार का रवैया राज्य के गरीब मजदूर और किसान के प्रतिकूल है। राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश सचिव अजय कुमार सिंह ने रविवार को पार्टी द्वारा मनाए जा रहे गरीब अधिकार दिवस के अवसर पर कहा कि देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है और बीजेपी चुनावी मोड में आ गई है। बीजेपी की प्रस्तावित डिजिटल रैली गरीब, मजदूर और किसान के साथ मज़ाक जैसा है। उन्होंने दावा किया कि आज के गरीब अधिकार दिवस के माध्यम से राजद यह संदेश देने में कामयाब हुई है कि सरकार के गरीब एवं उपेक्षित वर्ग की हितैषी पार्टी सिर्फ राजद है।बी जे पी और जदयू गठबंधन सरकार गरीबों को सिर्फ अपना बंधुआ वोटर समझती है। लॉकडाउन के कारण रोजी रोजगार बंद हो जाने के कारण भारी संख्या में मजदूर वर्ग बिहार लौटा है और उनको रोजगार गारंटी देने के बदले चुनाव प्रचार अभियान चलाया जाना मर्माहत करता है। राज्य सरकार की पुलिस मुख्यालय से निर्गत पत्र में कामगारों के घर लौटने पर कानून व्यवस्था के बिगड़ने की संभावना जताई गई है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा-hindusthansamachar.in