फादर्स डे पर पिता वीरू देवगन को याद कर भावुक हुए अजय देवगन, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
फादर्स डे पर पिता वीरू देवगन को याद कर भावुक हुए अजय देवगन, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर  
news

फादर्स डे पर पिता वीरू देवगन को याद कर भावुक हुए अजय देवगन, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

Raftaar Desk - P2

बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन फादर्स डे के मौके पर अपने पिता वीरू देवगन को याद कर भावुक हो गए। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की हैं। इस ब्लैक एंड वाइट तस्वीर में अजय देवगन अपने पिता वीरू देवगन के साथ दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में दोनों बॉक्सिंग रिंग के अंदर बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके कैप्शन में अजय ने लिखा-' जिन्हें हम प्यार करते हैं वो कभी हमसे दूर नहीं जाते, वे रोज हमारे साथ चलते हैं। उन्हें सुना नहीं जा सकता, देखा नहीं जा सकता, लेकिन वे हमारे साथ हैं। हमेशा हमें प्यार करते हैं #हैप्पीफादर्स डे !' इस तस्वीर में अजय और वीरू देवगन की जबरदस्त बॉन्डिंग साफ देखी जा सकती है। अजय देवगन के पिता वीरू देवगन बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर स्टंट कोरियोग्राफर और निर्देशक थे। वह अभिनेता बनने का सपना लिए मुंबई आये थे,लेकिन उनका यह सपना पूरा न हो सका। जिसके बाद वीरू देवगन ने अपने बेटे अजय को स्टार बनाने का सपना देखा और इसके लिए उन्हें ट्रेनिंग भी देनी शुरू कर दी और अक्सर उन्हें अपने साथ सेट पर ले जाया करते थे। अजय देवगन ने 18 साल की उम्र में बतौर एक्टर फिल्म ‘फूल और कांटे’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में अजय देवगन के पिता ने एक्शन डायरेक्टर के तौर पर काम किया था। इसके बाद पिता-पुत्र की इस जोड़ी ने कई फिल्मों में साथ में काम किया। वीरू देवगन ने साल 1981 में आई फिल्म ‘क्रांति’ में एक छोटी सी भूमिका में नजर आये थे। उन्होंने 1999 में फिल्म ‘हिंदुस्तान की कसम’ को निर्देशित की। लेकिन 27 मई,2019 को को कार्डिएक अरेस्ट की वजह से वीरू देवगन का निधन हो गया और अजय देवगन ने अपने पिता को हमेशा के लिए खो दिया। अजय अपने पिता के काफी नजदीक थे। वह अक्सर अपने पिता के साथ बिताये यादगार लम्हों की तस्वीरें फैंस के साथ साझा करते रहते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुरभि सिन्हा /कुसुम-hindusthansamachar.in