आगरा : लाठी-डंडों से पीटकर किशोर की हत्या, झाड़ियों में मिला शव
आगरा : लाठी-डंडों से पीटकर किशोर की हत्या, झाड़ियों में मिला शव 
news

आगरा : लाठी-डंडों से पीटकर किशोर की हत्या, झाड़ियों में मिला शव

Raftaar Desk - P2

आगरा, 27 जून (हि.स.)। थाना सदर क्षेत्र के बढ़ा उखर्रा में शनिवार को झाड़ियों में दुल्लू (16) उर्फ अली हुसैन का शव मिला। मृतक का शव बुरी तरह कुचला था। उसके आसपास खून से सने हुए डंडे और पत्थर पड़े हुए थे। जिससे मालूम होता है कि मृतक की बेरहमी से हत्या की गई है। सूचना मिलते ही एसपी सिटी रोहन प्रमोद बोत्रे डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिंग टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। बड़ा उखर्रा के मैदान में झाड़ियों के बीच लोगों ने एक लाश को देखा। जिसके आसपास खून सनसनी लाठी-डंडे और पत्थर पड़े हुए थे। लोगों ने तत्काल इसकी पुलिस को दी। घटनास्थल पर पुलिस के साथ डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुट गई। एसपी सिटी रोहन प्रमोद पुत्र ने बताया कि मृतक की पहचान राजपुर चुंगी प्रेम नगर के रहने वाले दुल्लू उर्फ अली हुसैन पुत्र सज्जन सिंह से हुई है। जिसकी उम्र तकरीबन 16 से 17 वर्ष थी। वह इलेक्ट्रिशियन का कार्य करता था। घटनास्थल से सारे साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस केस की जांच में जुटी हुई है। घरवालों और उसके दोस्तों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही छानबीन कर इसका खुलासा किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/दीपक-hindusthansamachar.in