आरा में एबीवीपी ने किया प्रदर्शन,दी विधानसभा घेराव की चेतावनी
आरा में एबीवीपी ने किया प्रदर्शन,दी विधानसभा घेराव की चेतावनी 
news

आरा में एबीवीपी ने किया प्रदर्शन,दी विधानसभा घेराव की चेतावनी

Raftaar Desk - P2

आरा,15 जून(हि. स)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा राज्य व्यापी कार्यक्रम के तहत सोमवार को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा में प्रदर्शन किया गया। विवि में प्रदर्शन के दौरान मौके पर उपस्थित विभाग प्रमुख चंदन तिवारी ने कहा कि बिहार सरकार को अगर एस टेट की हुई परीक्षा के परिणाम को रद्द करना था तो परीक्षा क्यों लिया गया। छात्रों के साथ सोची -समझी रणनीति बनाकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ बिहार विद्यार्थी परिषद कतई बर्दाश्त नहीं करेगा और सरकार को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व में वैश्विक महामारी में छात्रों को लगने वाले शुल्क को माफ करने के लिए सरकार से आग्रह किया गया था जिस पर अभी तक सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। विद्यार्थी परिषद मजबूर होकर बिहार विधानसभा सभा का घेराव करेगा। प्रदर्शन के दौरान उपस्थित कैंपस अध्यक्ष अनिरुध सिंह ने कहा कि जिस तरीके से पूरे बिहार की शिक्षा व्यवस्था गिरते जा रही है वह छात्रों के हित में नहीं है। सरकार को चाहिए कि इस मामले में संज्ञान लेते हुए इसपर गंभीरता से कदम उठाए। अन्यथा आने वाले समय में व्यापक आंदोलन के लिए सरकार तैयार रहे। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा-hindusthansamachar.in