मुस्लिम धर्मगुरु अब्बास सिद्दीकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मुस्लिम धर्मगुरु अब्बास सिद्दीकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज 
news

मुस्लिम धर्मगुरु अब्बास सिद्दीकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Raftaar Desk - P2

श्रीरामपुर, 26 जून (हि. स.)। हुगली जिले के श्रीरामपुर महकमा अदालत में शुक्रवार को भाजपा के शेवड़ाफूली मंडल के अमध्यक्ष स्नेहांशु महंती ने मुस्लिम धर्मगुरु अब्बास सिद्दीकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। स्नेहांशु का कहना है कि गत 31 मार्च को उन्होंने यूट्यूब पर अब्बास सिद्दीकी का एक वीडियो देखा था जिसमें एक जलसे को संबोधित करते हुए अब्बास सिद्दीकी कह रहे थे कि लोग दुआ करें कि कोरोना से 10-20 करोड़ लोग मर जाएं। यह वीडियो उन्हें बेहद आपत्तिजनक लगा। इस वीडियो के बारे में उन्होंने श्रीरामपुर थाना, जंगीपाड़ा थाना सहित पुलिस के आला अधिकारियों को लिखित शिकायत दी, ई-मेल भी भेजे, परंतु पुलिस के तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद उन्होंने अब्बास सिद्दीकी के खिलाफ अदालत में मुकदमा करने का निर्णय किया। वहीं मुकदमा दायर करने वाले वकील रविंद्रनाथ ठाकुर ने कहा कि अदालत ने हमारी शिकायत को स्वीकार किया है और सीआरपीसी की धारा 156 (सी) के तहत चंडीतल्ला थाने को मामले की जांच करने का निर्देश दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/धनंजय/गंगा-hindusthansamachar.in