आम आदमी पार्टी ने किए विधानसभा प्रभारी नियुक्त
आम आदमी पार्टी ने किए विधानसभा प्रभारी नियुक्त 
news

आम आदमी पार्टी ने किए विधानसभा प्रभारी नियुक्त

Raftaar Desk - P2

हरिद्वार, 09 जून (हि.स.)। विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी उत्तराखंड की आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की सभी विधानसभाओं में प्रभारियों की नियुक्ति की है। आआपा जिला अध्यक्ष हेमा भण्डारी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में संगठन को विस्तार देने के लिए प्रत्येक विधानसभा में दो प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। जनपद की हरिद्वार नगर सीट की जिम्मेदारी उन्हें तथा अनिल सत्ती को दी गयी है। रानीपुर विधानसभा में संजय मेहता के साथ रणधीर सिंह व सुरेश तनेजा को प्रभारी बनाया गया है। ज्वालापुर विधानसभा में संजू नारंग, अर्जुन सिंह, मोहतरम, भगवानपुर में शारिक अफरोज, एडवोकेट आमिर व ध्यान सिंह, झबरेड़ा में सूफियान, महेंद्रपाल सिंह, कलियर में ब्रह्मपाल सिंह धीमान व महक सिंह सैनी, रूड़की में नरेंद्र चौधरी व सुरेंद्र शर्मा, खानपुर में राव इमरान, मंगलोर में अमजद उस्मानी व सचिन त्यागी, लकसर में डा.अरविन्द कुमार व जफर भारती, हरिद्वार ग्रामीण में यशपाल चौहान व मोनू एडवोकेट को प्रभारी नियुक्त किया गया है। जिला सचिव अनिल सती ने कहा कि प्रदेश को भाजपा व कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी ने सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इसके लिए बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने का काम तेजी के साथ किया जा रहा है। कांग्रेस भाजपा की नीतियों को समझ चुकी प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी को तीसरे विकल्प के रूप में देख रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थय व रोजगार पर पार्टी का पूरा फोकस है। चुनाव में यह तीनों पार्टी के प्रमुख मुद्दे होंगे। इस दौरान जिला प्रवक्ता मनोज द्विवेदी भी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत /जितेन-hindusthansamachar.in