चीनी सामान का बहिष्कार करे जनता: आम आदमी पार्टी
चीनी सामान का बहिष्कार करे जनता: आम आदमी पार्टी 
news

चीनी सामान का बहिष्कार करे जनता: आम आदमी पार्टी

Raftaar Desk - P2

नैनीताल, 17 जून (हि.स.)। आम आदमी पार्टी की नैनीताल इकाई ने एलएसी पर गलवान घाटी में मंगलवार को भारत व चीन सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में भारतीय जवानों की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने शोक सभा आयोजित कर गलवान घाटी में चीनी सेना के कायरतापूर्वक हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि चीन की विस्तारवादी मानसिकता आज भारत समेत समूचे विश्व के लिए एक गंभीर मामला है, जिसका भारत समेत समूचे विश्व को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। कार्यकर्ताओं ने सीमा पर तैनात हर सैनिक का मनोबल बढ़ाने के लिए समस्त जनता से आह्वान किया कि वह चीनी वस्तुओं का पूर्ण रूप से बहिष्कार करें। कार्यकर्ताओं ने देश के लिए शहीद हुए सैनिकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश अपने बहादुर सैनिकों का ये बलिदान सदा याद करेगा। शोक सभा में पार्टी के विधानसभा क्षेत्र नैनीताल प्रभारी प्रदीप कुमार दुम्का, नगर सदस्यता प्रमुख शाकिर अली, विजय साह, गंगा सिंह, एलएम पंत, खुर्शीद हुसैन, प्रताप पडियार, राजेंद्र कुमार, सूरज कुमार, राम नारायण, आईडी पालीवाल, बलराम पुरोहित, विनोद तिवारी, एमसी उप्रेती और दया जोशी आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी-hindusthansamachar.in