50-kg-worth-of-wood-seized-worth-20-lakhs-in-korba-forest-division
50-kg-worth-of-wood-seized-worth-20-lakhs-in-korba-forest-division 
news

कोरबा वनमंडल में 20 लाख कीमत की 50 नग साल लकड़ी की गई जब्त

Raftaar Desk - P2

कोरबा, 10 मार्च (हि स)। कोरबा वन मंडल के करतला वन परिक्षेत्र के गीतकंआरी में साल लकड़ी की अवैध कटाई का मामला सामने आया है। जिसमे करतला वन परिक्षेत्र के ग्राम गीतकुंआरी गोठन निर्माण के निकट से 20 लाख कीमत की 50 नग साल लकड़ी जब्त की गई है। भैसमा के नायब तहसीलदार और वन रक्षक के संयुक्त सहयोग से हुई कार्रवाई में लकड़ी को सील कर पंचनामा तैयार किया गया है। मामले की जानकारी देते हए नायब तहसीलदार मनहरण सिंह राठिया नेआज बताया कि करतला वन परिक्षेत्र के गीतकंआरी में साल लकड़ी की अवैध कटाई की जानकारी ग्रामीणों से मिली थी। मौके पर मुआयना किए जाने पर सही पाया गया। गौठान के निकट लकड़ी की कटाई कर छोड़ा गया था। ग्रामीणों से जानकारी लेकर पंचनामा तैयार किया गया है। जिसके अनुसार लकड़ी की कटाई गांव के ही धरम सिंह, बालम सिंह, राम लाल और प्यारे लाल शामिल थे। लकडिय़ों नीले रंग के ट्रेक्टर से परिवहन किया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान वन परिक्षेत्र के वन रक्षक और पटवारी भी उपस्थित थे। अधिकारी ने बताया कि काटी गई लकडिय़ों का सार अभी पूर्ण वृक्ष में तब्दील नहीं हुआ था। पेड़ों की कटाई में सरपंच के परिवार की सक्रियता भी ग्रामीणों ने जताई है। हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी