Mata vashno devi
Mata vashno devi 
news

श्री माता वैष्णो देवी धाम में बना रिकॉर्ड, पांच महीनों में 38 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने किए दर्शन

जम्मू, रफ्तार न्यूज डेस्क। साल 2023 के पहले पांच महीनों में 38 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने श्री माता वैष्णो देवी गुफा मंदिर के दर्शन करके एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए जम्मू के रियासी जिले में स्थित कटरा शहर की त्रिकुटा पहाड़ियों में स्थित पवित्र गुफा के दर्शन करने के लिए तीर्थयात्रियों की भीड़ उमड़ रही है।

दर्शन का बना रिकॉर्ड

वर्तमान में, कटरा शहर में बहुत भीड़ है और तीर्थयात्री भवन जाते हैं। अधिकारी ने बताया कि इस साल पहले पांच महीनों में 38.47 लाख (38,47,584) श्रद्धालुओं ने गुफा मंदिर के दर्शन किए। उन्होंने कहा कि 2022 में इस अवधि की तुलना में संख्या अधिक है, जब 34,67,222 तीर्थयात्रियों ने गुफा मंदिर का दौरा किया था।

रोज पहुंच रहे 35-40 हजार श्रद्धालु

अधिकारी ने कहा कि जनवरी में 5,24,189 श्रद्धालुओं ने, फरवरी में 4,14,432, मार्च में 8,94,650, अप्रैल में 10,18,540 और मई में 9,95,773 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए। हर दिन 35,000 से 40,000 तीर्थयात्री जय माता दी के गायन के साथ कटरा पहुंचते हैं। बता दें कि इस बीच उत्तर रेलवे ने 2 जून से 30 जुलाई तक नई दिल्ली से कटरा के लिए 3 विशेष ट्रेनें भी शुरू की हैं।