160-patients-found-in-dhamtari-district-within-24-hours
160-patients-found-in-dhamtari-district-within-24-hours 
news

24 घंटे के अंदर धमतरी जिले में मिले 160 मरीज

Raftaar Desk - P2

धमतरी,4 अप्रैल ( हि. स.)। जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों का नया रिकॉर्ड बनते जा रहा है। उससे अब धमतरी में भी डरावनी तस्वीर दिखाई देने लगी है। यहां निरंतर मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। 24 घंटे के अंदर जिले में 160 मरीज मिले, जिसमें से 21 शुक्रवार रात में पाए गए मरीज हैं। शनिवार को मिले मरीजों में गुजरा ब्लॉक से 20, कुरूद ब्लाक से 47, मगरलोड से 12, नगरी से 9 और धमतरी शहर से 51 मरीज हैं, इसके अलावा अट्ठारह बीती रात को और मिले थे। इस तरह 160 मरीज हो गए। धमतरी जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर लगाम कसने जिला प्रशासन ने कमर कस लिया है। वैक्सीनेशन के लिए लगातार अपील की जा रही है। सोमवार से जिले में दुकानों के समय को भी बदल दिया गया है। अब इसके लिए लोगों को ही जागरूक होना पड़ेगा। शनिवार को 1415 लोगों की जांच की गई जिसमें से 139 मरीज पॉजिटिव पाए गए। अब तक 9408 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिसमें से 8477 स्वस्थ हो चुके हैं। 786 सक्रिय मरीज हैं। तीन लोगों की मौत के साथ आंकड़ा 145 तक पहुंच गया है। मालूम हो कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से अब लोगों में जांच कराने तथा वैक्सीन लगवाने को लेकर जागरूकता आ रही है। यही कारणहै कि छुट्टी के दिन भी रविवार को कोविड की जांच केन्द्र एवं वैक्सीन सेंटरों में लोगों की भीड रही। व्यवस्था का जायजा लेने डॉ. बीके साहू टीकाकरण केन्द्र पहुंचे, जहां उन्होंने ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से बचने के लिए जागरूक लोग सर्दी, खांसी, बुखार होने पर कोरोना टेस्ट के लिए सरकारी अस्पताल प्रांगण में बनाए गए जांच में पहुंच रहे हैं। यहां जांच कराने वाले लोगों की संख्या बढ़ गई है। जांच कराने वाले अधिकांश लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। ग्रामीण अंचल में बनाए गए सेंटरों में अभी भी लोग कम पहुंच रहे हैं। जबकि जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक गांवों में मुनादी के माध्यम से सूचना प्रसारित की जा रही है कि 45 वर्ष तक के लोग केन्द्रों में पहुंचकर कोविड का टीका लगवाएं। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन