10521-new-corona-patients-found-in-chhattisgarh-in-last-24-hours-82-died
10521-new-corona-patients-found-in-chhattisgarh-in-last-24-hours-82-died 
news

छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में मिले 10521 नए कोरोना मरीज, 82 की मौत

Raftaar Desk - P2

रायपुर, 12 अप्रैल (हि.स.) छत्तीसगढ़ पिछले में 24 घंटे में 10521 नये कोरोना मरीज मिले हैं। इनमें सबसे अधिक 2835 रायपुर जिले से हैं। 5707 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 82 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 4899 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। अब तक तीन लाख 48 हजार 121 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 90277 हो गई है। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार की देर रात को जारी आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 1650, राजनांदगांव 759, बालोद 282, बेमेतरा 229, कबीरधाम 215, रायपुर 2835, धमतरी 257, बलौदाबाजार 403, महासमुंद 354, गरियाबंद 298, बिलासपुर 624, रायगढ़ 273, कोरबा 455, जांजगीर-चांपा 329, मुंगेली 207, जीपीएम 85, सरगुजा 249, कोरिया 109, सूरजपुर 161 बलरामपुर 53, जशपुर 255, बस्तर 131, कोंडागांव 85, दंतेवाड़ा 41, सुकमा सात, कांकेर 198, नारायणपुर 11, बीजापुर तीन अन्य राज्य 5 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र