10-year-old boy died due to river sinking in Karli
10-year-old boy died due to river sinking in Karli 
news

कारली में नदी डूबने से 10 वर्षीय बालक की हुई मौत

Raftaar Desk - P2

दंतेवाड़ा, 09 जनवरी (हि.स.)। जिले के गीदम थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम कारली में शनिवार को नदी में नहाने गये 10 वर्षीय बालक महादेव कश्यप के नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर गीदम पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव पीएम के लिए गीदम अस्पताल लाया गया। गीदम थाना प्रभारी गोविन्द यादव ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक बालक का शव गीदम अस्पताल लाया गया है, पीएम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे-hindusthansamachar.in