03-thousand-acres-of-agricultural-land-will-be-irrigated-due-to-renovation-of-ponds---vikram-shah-mandavi
03-thousand-acres-of-agricultural-land-will-be-irrigated-due-to-renovation-of-ponds---vikram-shah-mandavi 
news

तालाबों के जीर्णोद्धार से 03 हजार एकड़ कृषि भूमि होगी सिंचित - विक्रम शाह मंडावी

Raftaar Desk - P2

बीजापुर, 20 फरवरी(हि.स.)। जिले के विधायक एवं आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी भोपालपट्टनम के ग्राम पेद्दामटूर,यापला, सेंडरापल्ली, केसाईगुडा, दूधेड़ा और दंपाया क्षेत्रों में सिंचाई सुविधाओं को बढ़ाने के लिए लगभग पांच करोड़ 12 लाख रुपए की लागत से तालाबों के जीर्णोद्धार के लिए भूमिपूजन किया। विधायक ने कहा कि तालाबों के जीर्णोद्धार होने से क्षेत्र की लगभग तीन हजार एकड़ तक की कृषि भूमि को सिंचित किया जा सकेगा, सिंचाई के लिए पानी खेतों तक पहुंचने में आसानी होगी औरकृषि उत्पादन में वृद्धि होगी। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडिय़ाम, नगर पंचायत अध्यक्ष कामेश्वर गौतम,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी,जिला पंचायत सदस्य सरिता चापा, जनपद पंचायत अध्यक्ष मरपल्ली निर्मला, जनपद पंचायतउपाध्यक्ष मिच्चा मुतैया, जनपद सदस्य अश्विनी यालम, सुनील गुरला, सांसद प्रतिनिधिकुशाल खान, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र चापा, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ताज्योति कुमार, सालीकराम नागवंशी, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेंद्र हेमला, व्यापारी प्रकोष्ठ के नेता बब्बू राठी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भोपालपट्टनमके अध्यक्ष रमेश पामभोई, महामंत्री केजी सत्यम, वरिष्ठ कांग्रेसी मिच्चा समैया,भोपालपट्टनम क्षेत्र के सरपंचगण, पंचगण सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवंग्रामीण उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे