(अपडेट) अमूल्या के बाद अब अरुद्रा ने लगाए पाकिस्तान समर्थित नारे, हिरासत में
(अपडेट) अमूल्या के बाद अब अरुद्रा ने लगाए पाकिस्तान समर्थित नारे, हिरासत में 
news

(अपडेट) अमूल्या के बाद अब अरुद्रा ने लगाए पाकिस्तान समर्थित नारे, हिरासत में

Raftaar Desk - P2

(अपडेट) अमूल्या के बाद अब अरुद्रा ने लगाए पाकिस्तान समर्थित नारे, हिरासत में अमूल्या की नारेबाजी के विरोध में सभा कर रहे कन्नड़ समर्थकों ने अरुद्रा के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत युवती अरुद्रा के हाथोंं में दलित मुक्ति, कश्मीर मुक्ति और मुस्लिम मुक्ति लिखा बैनर भी था बेंगलुरु, 21 फरवरी (हि.स.)। गुरुवार को फ्रीडम पार्क में आयोजित रैली में एक छात्रा अमूल्या के पाकिस्तान समर्थित नारा लगाने के बाद शुक्रवार को एक अन्य युवती ने यहां टाउनहाल के पास 'पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाया। पुलिस ने युवती को हिरासत में ले लिया है। युवती के हाथ में दलित, कश्मीर और मुस्लिम लिखा बैनर भी था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शुक्रवार को अमूल्या लियोना की नारेबाजी से नाराज कुछ कन्नड़ समर्थक संगठनों ने यहां टाउनहाल पर विरोध प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन के दौरान अचानक एक अरुद्रा नामक युवती के हाथ में कथित रूप से देशविरोधी और भड़काऊ बैनर देख कर अफरा-तफरी मच गयी। इस बैनर पर दलित मुक्ति, कश्मीर मुक्ति और मुस्लिम मुक्ति लिखा हुआ था। पुलिस ने अरुद्रा नाम की इस युवती को हिरासत में लिया है। आरोप है कि अरुद्रा ने पकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया। पुलिस उपायुक्त चेतन सिंह ने पत्रकारों को बताया कि लड़की ने कश्मीर मुक्त करने की बात भी कही थी। उन्होंने कहा कि अगर उसने पाकिस्तान समर्थक नारे लगाए हैं, तो उसके खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी। इस सम्बन्ध में हिंदू संगठनों ने एसजेपार्क पुलिस स्टेशन में अरुद्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अरुद्रा शहर के मल्लेश्वरम निवासी नारायण की बेटी है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी की मौजूदगी में अमूल्या ने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा लगाया था, जिसकी ओवैसी ने निंदा की थी। शुक्रवार को अमूल्या को अदालत के आदेश के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/नूरुद्दीन-hindusthansamachar.in