vishesh-upay

नजर उतारने के उपाय

आचार्य भारत व्यास बताते है कि अक्सर लोगो को कहते सुना होगा की बच्चे को नज़र लग गई है नज़र वास्तव मे एक नकारात्मक उर्जा है जो की किसी नकारात्मक सोच विचार वाले जातक द्वारा प्रवाह की जाती है जिसके कारण सकारात्मक उर्जा ख़त्म हो जाती है जिसके कारण भूख ना लगना , काम मे मन ना लगना, कार्य होते-होते अटक जाना, चलते हुए व्यापार मे अवरोध आना , नई गाड़ी बार- बार खराब हो जाना इत्यादि फल मिलते है | आमजन इस नज़र को भली तरह से समझते है यही कारण है की बहुत टोटके नज़र उतारने के प्रचलित है ऐसा नही है की ये केवल एक भ्रम है नज़र उतारने के बाद व्यक्ति महसूस कर लेता है की उसे आराम मिला है|

1. सात लाल मिर्च, नमक, राई को लेकर नज़र लगे जातक के पैर पर सात बार घुमा कर कर उसे अग्नि मे जलाने मे तुरंत नज़र उतर जाती है|

2. एक सफेद कपड़े को हल्दी से रंग लो उसमे अजवाइन रख कर बच्चे के गले मे बांधने से नज़र नही लगती|

3. व्यापार स्थल पर एक साबुत लाल मिर्च , सिंदूर, लोहे की पुरानी कील, साबुत उड़त के कुछ दाने, सफेद सूती कपड़े मे बांधकर रख दे या टाँग दे इससे व्यापार स्थल पर नज़र नही लगेगी|

4. यदि बच्चा दूध नही पी रहा है तो रविवार के दिन बच्चे के सिर पर से तीन बार दूध उसारकर मिट्टी के पात्र मे भरकर कुत्ते को पीला दे|

5. नज़र लगे व्यक्ति पर से फिटकरी उसार कर उसे बाए हाथ से कूटकर कुए मे डाल दे या प्रवाहित कर दे|

6. यदि घर मे अकारण ही कलेश रहता है तो कोयले को जलाकर उस पर लोबान रख दे फिर घर के हर कोने मे धूप देते हुए घर से बाहर निकल जाए ओर कोयले को बाहर ही छोड़ दे ओर हाथ पेर धोकर ही घर मे प्रवेश करे|

7. यदि किसी व्यक्ति को लगातार नज़र लगती रहती है तो नज़र लगे व्यक्ति की लंबाई से 7 गुना काला धागा लेकर धागे को सिर से पेर तक 7 बार उसारे फिर पीपल के वृक्ष की पूजा करके धागा पीपल पर बाँध आए ओर मुड़कर ना देखे