First time voters in Loksabha election
First time voters in Loksabha election ECISVEEP
लोकसभा चुनाव 2024

Loksabha Election 2024: पहली बार वोट देने वाले युवाओं के लिए महत्वपूर्ण जानकारी, जानें वोटिंग की पूरी प्रोसेस

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। लोकसभा 2024 के चुनावों की सरगर्मी देशभर में छाई हुई है। अनेक राज्यों में लोग आज अपनी पसंद की पार्टी के कैंडिडेट को अपना मत देने वाले हैं। लेकिन देखने की बात है कि यह चुनाव जिन युवाओं के लिए पहला मौका है मत डालने का, उनके लिए क्या मुद्दे अहम है। क्या वह रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य पर वोट डालेंगे या फिर किसी और मुद्दे को ध्यान में रखकर वोट डालेंगे। लेकिन पहली बार वोट डालने जा रहे युवाओं के लिए यह जानना भी जरूरी है कि किस प्रकार वोट डाला जाता है। आइये जानते हैं पूरी प्रक्रिया को।

पहला स्टेप

सबसे पहले पहला मतदान कर्मी आपके नाम और आईडी प्रूफ की मतदाता सूची से मिलान करेगा। यहां आईडी पूफ्र के तौर पर वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस जैसी आईडी इस्तेमाल की जा सकती हैं।

दूसरा स्टेप

इसके बाद दूसरा मतदान कर्मी आपकी अंगुली पर स्याही लगाएगा और आपको एक पर्ची देगा और एक रजिस्टर (फार्म 17क) पर आपके हस्ताक्षर लेगा।

तीसरा स्टेप

आगे जाकर आपको यह पर्ची तीसरे मतदान कर्मी के पास जमा करनी होगी और अपनी स्याही लगी अंगुली दिखानी होगी। इसके बाद आपको मतदान बूथ की ओर जाने की इजाजत मिलेगी।

सबसे महत्वपूर्ण स्टेप

बूथ में जाकर आप ईवीएम पर अपने पसंद की पार्टी के चुनाव चिह्न के आगे लगे बटन को दबा कर अपना मत दें। इसके बाद आपको वीवीपैट मशीन पर पर्ची निकलेगी, जिसकी आप जांच करें। यह पर्ची 7 सेकंड के लिए दिखाई देगी। इसपर उम्मीदवार का नाम व क्रमांक लिखा होगा। जिसके बाद यह पर्ची वीवीपैट बॉक्स में गिर जाएगी।

यदि आप किसी को भी वोट नहीं देना चाहते तो ईवीएम पर नोटा (None Of The Above) को डबा सकते हैं।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in