Uttar Pradesh 
Lok Sabha Poll
Uttar Pradesh Lok Sabha Poll Raftaar.in
लोकसभा चुनाव 2024

Lok Sabha Election 2024: पहले चरण का मतदान खत्म, जानिए उत्तर प्रदेश में कहां कितने फीसदी हुई वोटिंग?

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक महोत्सव की शुरुआत हो गई है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 सीटों पर आज मतदान हो चुका है। इसमे उत्तर प्रदेश की भी आठ सीटों पर मतदान हो रहा है। उत्तर प्रदेश की सभी आठ सीटों पर अब तक 57.96 प्रतिशत मतदान हुआ है। यह जानकारी चुनाव आयोग के वोटर टर्नआउट एप पर दी गई है। आज उत्तर प्रदेश में जिन सीटों पर मतदान हुआ है उनमें सहारनपुर लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा मतदान 63.29 फीसदी हुआ है। इसके साथ पीलीभीत में 60.23 प्रतिशत, कैराना में 60.39 प्रतिशत, और नगीना में 59.17 प्रतिशत मतदान हुआ है। आज शाम 6 बजे पहले चरण की मतदान प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में 57.96% प्रतिशत मतदान हुआ है।

मतदान समाप्ती के बाद उत्तर प्रदेश में 57.96% प्रतिशत हुआ मतदान

उल्लेखनीय है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के प्रथम चरण का मतदान सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच शुरु हुआ था। इस दौरान 03:00 बजे तक उप्र की आठ लोकसभा सीटों पर कुल 47.44 प्रतिशत मतदान हुआ था। अब पहले चरण के मतदान समाप्ती के बाद उत्तर प्रदेश में 57.96% प्रतिशत मतदान हुआ है।

पहले चरण में UP के इन सीटों पर हुआ मतदान

आपको बता दें कि पहले चरण में उत्तर प्रदेश के नौ जिलों की आठ लोकसभा सीट पर आज वोट डाले जा रहे हैं। पहले चरण में जिन सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं, उनमें सभी सीटें पश्चिमी यूपी की हैं, जिसमें सहारनपुर, बिजनौर, कैराना, मुजफ्फरनगर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत लोकसभा सीट का नाम शामिल हैं। इन सीटों पर चुनाव प्रचार के दौरान सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी थी।

किस सीट पर कितना हुआ मतदान?

सहरानपुर- 63.29 प्रतिशत

कैराना- 60.39 प्रतिशत

मुजफ्फरनगर- 54.91 प्रतिशत

बिजनौर- 54.68 प्रतिशत

नगीना - 59.17 प्रतिशत

मुरादाबाद- 58.25 प्रतिशत

रामपुर- 52.42 प्रतिशत

पीलीभीत- 60.23 प्रतिशत

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in