health

क्या होता है सर्वाइकल कैंसर, जानें इसके लक्षण और उपचार

नई दिल्ली, रफ्तार न्यूज डेस्क। सर्वाइकल कैंसर से हर दूसरी महिला ग्रस्त है. कैंसर से बहुत सारे लोग पीड़ित हैं. आज हमको बताने जा रहे हैं कि सर्वाइकल कैंसर कैसे होता है और इसके उपचार क्या हैं.

क्या होता है सर्वाइकल कैंसर

महिलाओं में आमतौर पर सर्वाइकल कैंसर की समस्या देखने को मिलती है. ये बच्चेदानी के निचले हिस्से में होता है. जो गर्भ से योनि तक खुलता है. इस कैंसर को बच्चेदानी के कैंसर के नाम से भी जाना जाता है. इस बीमारी से हर दो मिनट में एक महिला की जान चली जाती है.

सर्वाइकल कैंसर के लक्षण-

पीरियड्स के बीच ब्लीडिंग

संभोग के बाद खून आना

मैनोपोज के बाद खून बहना 

संभोग के दौरान बेचैनी या खून आना

तेज गंध के साथ योनि से स्राव

यूरिन करते वक्त दर्द महसूस होना

सर्वाइकल कैंसर का उपचार

 सर्जरी- सर्जरी से कैंसर को दूर किया जा सकता है. कभी-कभी डॉक्टर केवल गर्भाशय ग्रीवा के उस क्षेत्र को हटा सकते हैं जिसमें कैंसर कोशिकाएं होती हैं. इसके साथ ही ग्रीवा की कोशिकाओं को हटाया जाता है.

 रेडिएशन थेरेपी- एक्स-रे बीम का उपयोग करके कैंसर कोशिकाओं को मारा जा सकता है. साथ ही गर्भाशय या योनि में रखी धातु की ट्यूब का उपयोग करके शरीर के अंदर पहुंचाया जाता है और कैंसर के वायरस को मारने में मदद मिलती है.

 कीमोथेरेपी- इस थेरेपी के जरिए शरीर में कैंसर कोशिकाओं को मारने के लिए दवाओं का उपयोग किया जाता है. इस इलाज को कई शिफ्ट में दिया जाता है.