walking
walking  social media
health

Walking Benefits: पैदल चलना आपके स्वास्थ्य को पहुंचाता है लाभ जानिए हेल्दी रहने के लिए कितना चलना है जरूरी

boost energy levels

एनर्जी बूस्ट करने

  • थकान होने पर वाल्क करने जाना कॉफी की तुलना में अधिक प्रभावी होता है.

  • वाल्क करने से शरीर में ऑक्सीजन का फ्लो बढ़ जाता है.

  • जिससे शरीर में एनर्जी के लेवल बढ़ जाते है.

WEIGHT LOSS

कैलोरी बर्न करने

  • इसके लिए फास्ट वाल्क करने की जरूरत होती है.

  • साथ ही ज्यादा दूरी तय करना जरूरी होती है.

  • किसी चढ़ाई जैसे पहाड़ आदि पर चढ़ने से ज्यादा कैलोरी बर्न होती है.

  • आपका वजन इसमें एक अहम फैक्टर है.

  • तेज चले और ज्यादा दूरी कवर करें जिससे पसीना निकले और कैलोरी बर्न हो.

UPLIFTS MOOD

मूड बेहतर करने

  • इससे मानसिक हेल्थ में फायदा होता है.

  • रिसर्च के अनुसार, इससे घबराहट, डिप्रेशन और नकारात्मक मूड ठीक होते है.

  • वाल्क करने से आत्मविश्वास बेहतर होता है.

  • बेनेफिट्स का लाभ उठाने के लिए रोजाना कम से कम 30 मिनट तेज वाल्क करें.

  • तेज वाल्क हफ्ते में कम से कम तीन बार करें.

KNEE PAIN

जोड़ों के दर्द में राहत

  • वाल्क करने से घुटने और हिप्स के जोड़ों में दर्द में आराम मिलता है.

  • ऐसा इसलिए क्योंकि इससे घुटनों की मांसपेशियों को लूब्रिकेट और मजबूती मिलती है.

  • अर्थेराइटिस वाले रोगियों को वाल्क करने से लाभ मिलता है.

  • गठिया रोगियों को वाल्क करनी चाहिए.

HEART HEALTH

हार्ट को मजबूत करने

  • रोजाना कम से कम 30 मिनट वाल्क करने और हफ्ते में 5 दिन वाल्क करना चाहिए.

  • इससे हार्ट रोगों का रिस्क कम हो जाता है.

  • साथ ही रोजाना अपनी वाल्क करने की दूरी को बढ़ाने से यह रिस्क अधिक कम हो जाता है.

IMMUNITY

इम्यून बूस्ट करने

  • वाल्क करने से सर्दी खांसी का रिस्क कम होता है.

  • अध्ययनों में देखने को मिला है कि वाल्क करने वाले लोगों में सर्दी खांसी की समस्या कम देखने को मिली है.

  • ठंडे मौसम में रहने वाले लोगों घर में ट्रेड मील आदि पर वाल्क कर लाभ उठा सकते है.