Pic credit- instagram
Pic credit- instagram 
health

इन काढ़ों के सेवन से बढ़ा सकते हैं रोग प्रतिरोधक क्षमता

नई दिल्ली, रफ्तार न्यूज डेस्क। खुद को स्वस्थ रखने के लिए लोग कई तरीके की फिटनेस एक्टिविटी करते है. इसी के साथ ही काढ़े को अपने दिनचर्या में शामिल कर के सर्दी जुकाम जैसी कई बीमारियों से बच सकते है. इसे पीकर अपनी इम्यूनिटी को भी स्ट्रांग कर सकते हैं और संक्रामक बीमारियों से पा सकते हैं छुटकारा.

तुलसी दालचीनी का काढ़ा.

इस काढ़े के पीने के साथ ही आपको खांसी जुकाम से राहत मिलेगी. गले में चल रही खराश से भी छुटकारा मिलेगा और इम्यूनिटी स्ट्रांग होगी.

लौंग-कालीमिर्च का काढ़ा

लौंग-कालीमिर्च का काढ़ा सर्दियों के लिये रामबाण बताया गया है. आप अगर खांसी जुकाम से लंबे समय से पीड़ित चल रहें हैं तो ये काढ़ा आपके लिये काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.

अदरक-गुड़ का काढ़ा

अदरक और गुड़ का काढ़ा पीने से लम्बे समय से आ रही खांसी व जुकाम से राहत मिलती है. इसके साथ ही आप इसमें शहद मिलाकर भी पी सकते हैं. ये काढ़ा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है.

परजाता के पत्ते का काढ़ा

परजाता के पत्ते का काढ़ा इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिये बेहद ही अच्छा माना गया है. साथ ही इसके सेवन से लंबे समय से चल रही जुकाम से रहात मिल जाती है और ये इम्यूनिटी के लिये काफी फायदेमंद मानी जाती है.