Baba Balak Nath
Baba Balak Nath  raftaar.in
Rajasthan

RJ Election: जीवन किया देश को समर्पित, जाने कौन है राजस्थान के योगी कहे जाने वाले बाबा बालक नाथ?

राजस्थान, रफ्तार डेस्क। बाबा बालक नाथ ने मात्र 6 साल की उम्र में संन्यास ले लिया था। तब से ही अपना जीवन समाजसेवा को समर्पित कर दिया और निरंतर अपनी सेवा देते आ रहे हैं। उनके माता पिता भी चाहते थे कि उनका बेटा देश और समाज के लिए कुछ करे, जिसके लिए उन्होंन बाबा बालक नाथ को महंत चांदनाथ को सौप दिया था। महंत चांदनाथ, बाबा बालक नाथ के गुरु थे। वर्तमान में महंत बालक नाथ हरियाणा के रोहतक में बाबा मस्तनाथ मठ के मठाधीश तथा “बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय” के कुलाधिपति हैं। 29 जुलाई 2016 को, महंत चांदनाथ ने एक समारोह में अपने शिष्य बाबा बालकनाथ को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था, जिसमे योगी आदित्यनाथ और बाबा रामदेव भी उपस्थित थे।

बाबा बालक नाथ राजस्थान के योगी आदित्यनाथ हैं

महंत बाबा बालक नाथ को राजस्थान का योगी आदित्यनाथ कहा जाता है। राजस्थान में उन्होंने अपना अलग ही दबदबा बना रखा है। ओपिनियन पोल के अनुसार बाबा बालक नाथ राजस्थान विधानसभा में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश के दूसरे सबसे भावी मुख्यमंत्री के दावेदार हैं। वह राजस्थान के अलवर लोकसभा क्षेत्र से वर्तमान सांसद हैं । बीजेपी ने राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव में महंत बाबा बालक नाथ पर अपना पूरा विश्वास जताया है और उनको तिजारा विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव का टिकट दिया है। बीजेपी उनकी लोकप्रियता को विधानसभा चुनाव में पूरी तरह भुनाना चाहती है।

प्रोफाइल पर एक नजर

नाम :- बाबा बालक नाथ

जन्म :- 16-अप्रैल-1984

जन्म स्थान :- कोहराना, अलवर, राजस्थान

शिक्षा :- मैट्रिक, अलवर, राजस्थान

राजनीतिक यात्रा की शुरुआत :- बाबा बालक नाथ वर्ष 2019 में पहली बार लोकसभा चुनाव लड़े थे, जिसमे उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद भंवर जितेंद्र सिंह को भारी मतों से हराया था। जिसके बाद से वह राजनीति में अपनी अच्छी पकड़ बनाते जा रहे है और अपने समाजसेवा के कार्यो से काफी प्रसिद्ध भी है।

उनके जन्म, शिक्षा और परिवार का विवरण

उनका जन्म 16-अप्रैल-1984 को कोहराना, अलवर, राजस्थान में हुआ था। उनके अभिभावक उनके गुरु महंत चांदनाथ थे। उन्होंने अपनी दसवीं की पढ़ाई अलवर, राजस्थान से की थी। उनके माता पिता ने उन्हें 6 साल की उम्र में महंत चांदनाथ को देश की सेवा के लिए सौप दिया था।

उनकी राजनीतिक यात्रा

वह 13 सितंबर 2020 से शिक्षा, महिला, बच्चे, युवा और खेल संबंधी स्थायी समिति के सदस्य का पदभार संभाल रहे हैं। वह जल शक्ति मंत्रालय में सलाहकार समिति के सदस्य का पदभार भी संभाल रहे हैं।

उन्होंने 13 सितंबर 2019 - 12 सितंबर 2020 तक मानव संसाधन विकास संबंधी स्थायी समिति के सदस्य का पदभार भी संभाला था। वह 31 जुलाई 2019 से अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति के सदस्य का पदभार भी संभाल रहे हैं। वह मई, 2019 को 17वीं लोकसभा के लिए चुने गए और लोकसभा सांसद बने। जिसका कार्यभार वह बहुत ही बढ़िया तरीके से निभा रहे है।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

रफ़्तार के WhatsApp Channel को सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें Raftaar WhatsApp

Telegram Channel को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें Raftaar Telegram