राजस्थान विधानसभा चुनाव।
राजस्थान विधानसभा चुनाव।  रफ्तार।
Rajasthan

RJ Election: राजस्थान में BJP-CNG ने बागियों की बनाई सूची, पार्टियां इन शहरों में निर्दलीय नेताओं को भेज रही

नई दिल्ली, रफ्तार। राजस्थान विधानसभा चुनाव के कल नतीजे घोषित होंगे। इससे पहले कांग्रेस और भाजपा अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही। वहीं, वसुंधरा राजे निर्दलीयों से मेल-मुलाकात कर रही हैं। दूसरी ओर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एसएमएस के जरिए बागी उम्मीदवारों के संपर्क में हैं। सूत्रों के अनुसार सीएम गहलोत और डोटासरा बाड़मेर के शिव से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र भाटी और फतेह खान, चित्तौड़गढ़ के चंद्रभान सिंह आक्या, मनोहर थाना से कैलाश मीणा, सादुलशहर से ओम विश्नोई, श्रीगंगानगर से करुणा अशोक चांडक, सरदारशहर से राजकरण चौधरी, डीडवाना से यूनुस खान, शाहपुरा (जयपुर) से आलोक बेनीवाल, मसूदा से वाजिद खान और सांचौर से जीवाराम चौधरी के चुनाव जीतने की पूरी संभावना है।

भाजपा के ये नेता बागियों को साधने में जुटे

भाजपा से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी इन बागियों से बातचीत में लगे हैं। वागड़ से दो आदिवासी पार्टियां बीएपी और बीटीपी के 10-12 सीटों पर प्रत्याशी मैदान में हैं। ऐसे में बड़े नेता इनसे भी संपर्क साध रहे हैं। पिछली बार बीटीपी के राजकुमार रोत और रमीला खड़िया ने कांग्रेस सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे थे।

मजबूरियों की वजह से टिकट नहीं दे सके

दोनों पार्टियों के आला नेता निर्दलीयों से कह रहे कि आप तो घर के ही हैं। जीतते हैं तो वापस आ जाएं। आपको पूरा सम्मान मिलेगा। कोई गिला-शिकवा नहीं होगा। कुछ मजबूरियां और समीकरण ऐसे थे, जिसकी वजह से पार्टी टिकट नहीं दे सकी। सरकार बनने पर बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी और हर तरह से ख्याल रखा जाएगा।

भाजपा निर्दलीयों को भेज सकती है हरियाणा-गुजरात

सूत्रों की मानें तो मतगणना के दौरान अगर कांग्रेस-भाजपा बहुमत से दूर रहती है तो बागियों को तत्काल प्रभाव से चॉपर के माध्यम से सुरक्षित जगहों पर भेजा जा सकता है। भाजपा अपने निर्दलीयों को हरियाणा-गुजरात भेज सकती है। कांग्रेस अपने बागियों को कर्नाटक भेज सकती है। दोनों दलों ने अपने-अपने निर्दलीयों की सूची बना ली है।

कांग्रेस ने दो रिजॉर्ट बुक कराए

भाजपा से राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा का दावा है कि कांग्रेस ने बेंगलुरु के नजदीक दो रिजॉर्ट बुक करवा लिए हैं। वहां विधायकों की बाड़ाबंदी होगी। कल वसुंधरा राजे ने भी सांचौर से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले जीवाराम चौधरी से बातचीत की थी। उसका वीडियो भी वायरल हुआ था।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

रफ़्तार के WhatsApp Channel को सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें Raftaar WhatsApp

Telegram Channel को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें Raftaar Telegram