MP Assembly Election
MP Assembly Election Social Media
Madhya Pradesh

MP Election: सर्वाधिक मतदान प्रतिशत वाले बूथ के बीएलओ और सेक्टर अधिकारी को मिलेगा पुरस्कार, यहां देखें डिटेल्स

भोपाल, (हि.स.)। विधानसभा निर्वाचन-2023 मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत पिछले विधानसभा निर्वाचन की तुलना में इस बार सर्वाधिक मतदान प्रतिशत वृद्धि प्राप्त करने वाले बीएलओ तथा सेक्टर ऑफिसर को प्रोत्साहित करने के लिए नकद पुरस्कार के साथ प्रशस्ति पत्र भी दिए जायेंगे।

सर्वाधिक मतदान प्रतिशत पर मिलेगा पुरस्कार

जनसंपर्क अधिकारी अरूण शर्मा ने बताया कि जारी संशोधित आदेश अनुसार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत प्राप्त करने वाले 5 बीएलओ को प्रति बीएलओ राशि रूपये 25 हजार तथा प्रशंसा-पत्र प्रदान किया जाएगा। यह पुरस्कार प्राप्त करने के लिये यह अनिवार्य होगा कि उस बी.एल.ओ. के द्वारा अपने मतदान केन्द्र के न्यूनतम 90 प्रतिशत मतदाताओं को मतदाता पर्ची वितरित की गई हो। यदि 5 से अधिक बीएलओं द्वारा समान मतदान प्रतिशत वृद्धि प्राप्त की जाती है, तो उस स्थिति में सर्वाधिक मतदाता पर्ची वितरित किये जाने के प्रतिशत को आधार मानकर पुरस्कार के लिए चयन किया जाएगा।

तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सेक्टर ऑफिसर को 10 हजार रुपये

उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विगत विधानसभा निर्वाचन की तुलना में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत प्राप्त करने में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सेक्टर आफिसर को 50 हजार रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले सेक्टर आफिसर को रूपये 20 हजार तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सेक्टर ऑफिसर को 10 हजार रुपये तथा प्रशंसा पत्र प्रदान किया जायेगा। इसके साथ ही यह पुरस्कार प्राप्त करने के लिये यह अनिवार्य होगा कि उस सेक्टर ऑफिसर के क्षेत्र के अंतर्गत न्यूनतम 90 प्रतिशत मतदाताओं को मतदाता पर्ची वितरित की हो। यदि एक से अधिक सेक्टर ऑफिसर के द्वारा समान मतदान प्रतिशत वृद्धि प्राप्त की जाती है तो उस स्थिति में सर्वाधिक मतदाता पर्ची वितरित किये जाने के प्रतिशत को आधार मानकर पुरस्कार के लिए चयन किया जाएगा।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in