CM Bhupesh Baghel on Diwali
CM Bhupesh Baghel on Diwali  Raftaar.in
Chhattisgarh

CG Election: दिवाली पर CM बघेल का बड़ा ऐलान, कहा- सत्ता में वापसी कर 'छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना' करेंगे लांच

रायपुर, हि.स.। यह दीपावली छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए ऐतिहासिक हो गई। मुख्यमंत्री भूपेश ने घोषणा की है कि कांग्रेस की सरकार बनने पर कांग्रेस छत्तीसगढ़ की सभी महिलाओं को 15 हजार रुपये वार्षिक देगी। मुख्यमंत्री भूपेश ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि आज दीपावली के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ में माता लक्ष्मी की असीम कृपा रहे। जिस तरह से माता लक्ष्मी पांच साल तक छत्तीसगढ़ के जन-जन को अपना आशीर्वाद दी हैं और हम ‘‘गढ़बों नवा छत्तीसगढ़’’ के अपने मिशन पर चल पड़े हैं।

‘‘छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना’’

मेरा छत्तीसगढ़ अमीर हो, हम गरीबी के अभिशाप को मिटा सकें.. इस संकल्प के साथ हमारी सरकार ने पांच साल काम किया है। आज दिवाली के शुभ दिन पर हम अपनी माताओं एवं बहनों को और समृद्ध और सक्षम देखना चाहते है।

इसलिये आज दिवाली के शुभ अवसर पर मैं यह घोषणा करता हूं कि आप कांग्रेस को वोट दीजिये, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाईये हम ‘‘छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना’’ लॉन्च करेंगे, जिसके तहत हम 15 हजार रुपये प्रति वर्ष प्रत्येक महिला को देंगे।

महिलाओं के खाते में ऑनलाइन आएगा पैसा

सभी माताओं और बहनों से बोलना चाहता हूं कि आपको कहीं लाइन में लगने की जरूरत नहीं है, न ही कोई फॉर्म भरने की जरूरत है। कांग्रेस की सरकार बनवाओ, सरकार खुद सर्वे करायेगी आपके घर। सब ऑनलाइन रहेगा और सीधे खाते में पैसा आएगा। कोई लाइन में लगने की जरूरत नहीं है।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in