CG Election
CG Election 
Chhattisgarh

CG Election: चारों विधानसभा क्षेत्रों में बनाए गए दिव्यांग, संगवारी, युवा एवं आदर्श मतदान केन्द्र

रायगढ़, (हि.स.)। विधानसभा आम निर्वाचन के दौरान मतदाताओं को प्रेरित करने एवं मतदान बढ़ाने के उद्देश्य से जिले में संगवारी, दिव्यांग, युवा एवं आदर्श मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिसके तहत जिले के चारों विधान सभा क्षेत्र में 1-1 दिव्यांग मतदान केन्द्र, 1-1 युवा मतदान केन्द्र, 10-10 संगवारी मतदान केन्द्र एवं 10-10 आदर्श मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

चार दिव्यांग मतदान केन्द्र

जिले में चार दिव्यांग मतदान केन्द्र बनाये गये है। इनमें विधानसभा क्षेत्र-15 लैलूंगा के मतदान केन्द्र क्रमांक-184 देवगढ़-1 प्राथमिक शाला देवगढ़ को दिव्यांग मतदान केन्द्र बनाया गया है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-16 रायगढ़ के मतदान केन्द्र क्रमांक 98-रायगढ़ शहर के शास.आंगनबाड़ी केन्द्र संत विनोबानगर को दिव्यांग मतदान केन्द्र, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-18 खरसिया के मतदान केन्द्र 92-खरसिया शहर-नवीन कन्या मा.शा.खरसिया एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-19 धरमजयगढ़ के मतदान केन्द्र 100-धरमजयगढ़-6-कन्या मा.शा.धरमजयगढ़ को दिव्यांग मतदान केन्द्र बनाया गया है।

चार युवा मतदान केन्द्र

रायगढ़ जिले के चारों विधानसभाओं में कुल 4 युवा मतदान केन्द्र बनाये गये है। इनमें विधानसभा क्षेत्र-15 लैलूंगा के मतदान केन्द्र क्रमांक 198 सराईपाली प्रा.शा.सराईपाली को युवा मतदान केन्द्र बनाया गया है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-16 रायगढ़ के मतदान केन्द्र क्रमांक 77-रायगढ़ शहर के डिग्री कालेज कमरा नं.1 में युवा मतदान केन्द्र बनाये गये है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 18-खरसिया के मतदान केन्द्र 102 मदनपुर के माध्य.शाला.मदनपुर एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 19-धरमजयगढ़ के मतदान केन्द्र क्रमांक 95-धरमजयगढ़ प्रा.शा.धरमजयगढ़ कालोनी को युवा मतदान केन्द्र बनाया गया है।

40 संगवारी मतदान केन्द्र

वेरायगढ़ जिले के चारों विधानसभाओं में कुल 40 संगवारी मतदान केन्द्र बनाये गये है। इनमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-15 लैलूंगा के मतदान केन्द्र क्रमांक 40-खम्हार प्राथमिक शाला खम्हार, 60-पाकरगांव-प्राथमिक शाला पाकरगांव, 62-रूडूकेला-पूर्व माध्यमिक शाला रूडूकेला, 199-गौरमुड़ी-प्राथमिक शाला गौरमुड़ी, 234-गेरवानी-2 माध्यमिक शाला गेरवानी, 241-खैरपुर-1 प्राथमिक शाला खैरपुर, 254-गोरखा-1 प्राथमिक शाला गोरखा, 255-गोरखा 2 प्राथमिक शाला गोरखा कमरा नं.2, 265-विजयपुर 1 प्राथमिक शाला विजयपुर कमरा नं.1 एवं 266-विजयपुर-2 प्राथमिक शाला विजयपुर कमरा नं.2 शामिल है।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 16-रायगढ़ में मतदान केन्द्र क्रमांक 14-रायगढ़ शहर के पालु.धना.वा.म.वि.(कामर्स कालेज) क.नं.1, 15-रायगढ़ शहर के पालु.धना.वा.म.वि.(कामर्स कालेज)क.नं.4, 36-रायगढ़ शहर के पालु.धना.वा.म.वि.(कामर्स कालेज) क.नं.7, 37-रायगढ़ शहर के पालु.धना.वा.म.वि. (कामर्स कालेज) क.नं.3, 39-रायगढ़ शहर के पालु.धना.वा.म.वि.(कामर्स कालेज)क.नं.2, 51-रायगढ़ शहर के पालीटेक्निक कालेज कमरा नं.4, 52-रायगढ़ शहर के पालीटेक्निक कालेज कमरा नं.2, 111-रायगढ़ शहर के जिला पंचा.कार्या.के सामने जतन केन्द्र भ.क.नं.3, 112 रायगढ़ शहर के जिला पंचा.कार्या.के सामने जतन केन्द्र भ.क.नं.1 एवं 113-रायगढ़ शहर के जिला पंचा.कार्या.के सामने जतन केन्द्र भ.क.नं.2 शामिल है।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 18-खरसिया में मतदान केन्द्र क्रमांक-83 खरसिया शहर-स्वामी आत्मानंद शास.इंग्लिश मीडियम स्कूल खरसिया, 84-खरसिया शहर लाल बहादुर शास्त्री शा.उ.मा.वि.खरसिया क.नं.1, 85-खरसिया शहर के लाल बहादुर शास्त्री शा.उ.मा.वि.खरसिया क.नं.2, 87-खरसिया शहर के नगर पालिका कन्या हाईस्कूल खरसिया, 88-खरसिया शहर के नगर पालिका कन्या हाई स्कूल खरसिया, 89-खरसिया शहर के नगर पालिका कन्या हाईस्कूल खरसिया, 176-किरोड़ीमल नगर के मा.शा.कोकड़ीतराई, 177-किरोड़ीमलनगर प्रा.शा.कोकड़ीतराई, 178 किरोड़ीमल नगर शा.उ.मा.शा.कोकड़ीतराई एवं 180-किरोड़ीमलनगर शा.उ.मा.वि.कोकड़ीतराई शामिल है।

40 आदर्श मतदान केन्द्र

रायगढ़ जिले के चारों विधानसभाओं में कुल 40 आदर्श मतदान केन्द्र बनाये गये है। इनमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-15 लैलूंगा के मतदान केन्द्र क्रमांक 17-गहनाझरिया 4 मा.शा.बरखोरिया, 30-राजपुर 2 मा.शा.राजपुर, 53-लैलूंगा 2 स्वामी आत्मानंद शा.अंग्रेजी माध्यम विद्या.लैलूंगा क.नं.1, 56-लैलूंगा 4 शा.उ.मा.वि.कन्या लैलूंगा क.नं.1, 134-उरबा हाईस्कूल उरबा, 163-सराईटोला प्रा.शा.सराईटोला, 178-तमनार 3 हाईस्कूल तमनार, 201-तराईमाल 2 हायर सेकेण्डरी स्कूल तराईमाल, 206-गोढ़ी-1 प्रा.शा.गोढ़ी, 251-कृष्णापुर प्रा.शा.कृष्णापुर शामिल है।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in