त्यौहार

Bakra Eid 2023 : इस बकरीद कुछ इस तरह से दें अपने दोस्तों को मुबारकबाद, भेजे ये Best Wishes,Quote

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से इस बार बकरीद का त्योहार 29 जून गुरुवार यानि आज मनाया जा रहा है। बकरीद के त्योहार का इस्लाम धर्म में विशेष महत्व है। इस दिन को पैगंबर इब्राहिम की कुर्बानी को याद करके मनाया जाता है। इस साल 19 जून को देश के कुछ हिस्सों में चांद का दीदार हुआ, इसीलिए बकरीद चांद निकलने के दसवें दिन यानी कि 29 जून को मनाया जा रहा है। इस ईद इन मैसेजों को भेज कर अपने दोस्तों के दें मुबारकबाद

ईद अल-अजहा मुबारक!

आज के दिन क्या घटा छाई है,

चारों और खुशियों की क्या फिजा छाई है,

हर कोई कर रहा है सजदा खुदा को,

तुम भी करलो बंदगी आज ईद आई है

जन्नत से नजराना भेजा है,

खुशियों का खजाना भेजा है,

कुबूल फ़रमायें दिल की दुआ है,

सभी मुराद हों पूरी 

हर एक सवाली की दुआ को हाथ उठाओ

कि बक़रीद का दिन है...

खुदा बरते सबको नूर

जीवन में तुम्हारे हो खुशियों का मेला

इस बकरीद में जो हो तुम्हार दुआ वो हो सारी कबूल