Hanuman
Hanuman 
मंत्र

Hanuman Mantra: नियम से करें हनुमान जी के इन मंत्रों का जाप, हर संकट से मिलेगा छुटकारा

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। हिंदू धर्म में मंत्र जाप का विशेष महत्व है। ऐसा माना जाता है कि मंत्रों का जाप करने से मनुष्य को मन की शांति प्राप्त होती है। वीर हनुमान की पूजा हर मंगलवार को की जाती है। सनातन धर्म में महाबली हनुमान को शक्तिशाली देवता माना गया है। ऐसी मान्यता है कि हर मंगलवार को हनुमान जी की सच्चे मन से पूजा करने से मनुष्य के सारे कार्य सफल हो जाते हैं। आइए जानते हैं हनुमान जी के शक्तिशाली मंत्रों के बारे में जिसका जाप कर आप अपने हर संकट से मुक्ति पा सकते हैं।

ये हैं शक्तिशाली मंत्र

सेहत के लिए

नासै रोग हरे सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा

कष्ट मिटाने के लिए

ॐ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।

कर्ज मुक्ति के लिए

ॐ नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा।

मनोकामना प्राप्ति के लिए मंत्र

ॐ महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते. हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये। नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा।

भूत प्रेत बाधा को दूर करने के लिए मंत्र

हनुमन्नंजनी सुनो वायुपुत्र महाबल: अकस्मादागतोत्पांत नाशयाशु नमोस्तुते।

बीमारी से मुक्ति

'ॐ नमो भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा।'

वैवाहिक जीवन में शांति के लिए

'ॐ नमो भगवते हनुमते नम:।