Budhdev
Budhdev 
dharm

Budh Grah: इन तरीकों से मजबूत बना सकते हैं बुध की स्थिति, जानिए क्या है इसका चमत्कारिक लाभ

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। हिंदू धर्म में अनेक ग्रहों के बारे में बताया गया है। ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को बेहद ही शुभ देने वाला माना गया है। ऐसा माना जाता है कि जिस व्यक्ति की कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति ठीक नहीं होती है, उनको जीवन में अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र में ऐसा माना जाता है कि जो लोग बुध ग्रह से अधिक प्रभावित होते हैं वो लोग काफी ज्यादा खुश मिजाज होते हैं। इसके साथ ही बुध की स्थिति अच्छी होने से व्यक्ति कला क्षेत्र से भी जुड़ता है। बुध ग्रह से ग्रसित व्यक्ति को अनेक समस्याएं होती हैं। वह व्यक्ति दूसरों से बात करने में काफी घबराता है उसके साथ ही बिजनेस में उसे असफलता प्राप्त होती है। आइए जानते हैं बुध ग्रह को किस तरह से मजबूत कर सकते हैं।

बुधवार के दिन दान करने से मिलेगा लाभ

ज्योतिष शास्त्र में ऐसा कहा गया है कि जिन लोगों की कुंडली में बुध की स्थिति कमजोर होती है, उन्हें बुधवार के दिन दान पुण्य करना चाहिए। बुधवार के दिन अन्न, हरे रंग का वस्त्र,फल, दूध आदि दान करने से विशेष फल प्राप्त होते हैं।

बुधवार का व्रत रखें

बुधवार के दिन व्रत रखने से बुधदेव की कृपा दृष्टि व्यक्ति पर बनी रहती है। बुधवार के व्रत को कम से कम 7 बुधवार तक करना चाहिए। बुधवार के दिन गणेश भगवान के साथ-साथ बुधदेव का ध्यान करना चाहिए। बुधदेव को प्रसाद में मूंग से बने समाना का ही भोग लगाएं जैसे मूंग दाल का हलवा या मूंग की पंजीरी का भोग लगा सकते हैं।

बुध मंत्र का जाप करें

बुधवार के बुधदेव को प्रसन्न करने के लिए इस मंत्र का जाप करें ‘ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: सः बुधाय नमः‘। इस मंत्र के जाप से आपकी कुंडली में ग्रह की दशा मजबूत होती है।