Daya Kar Daan Vidya Ka Hume Parmatma Dena
Daya Kar Daan Vidya Ka Hume Parmatma Dena Daya Kar Daan Vidya Ka Hume Parmatma Dena
प्रार्थना

दया कर दान विद्या का

भारतीय संस्कृति में सुबह-सुबह शिक्षा प्राप्त करने से पहले सरस्वती मां या प्रभु की वंदना की जाती है। इस लेख में भारत के हर एक स्कूल में सुबह-सुबह प्रार्थना बताई जा रही है।

दया कर दान विद्या का,

हमें परमात्मा देना,

दया करना हमारी आत्मा में,

शुद्धता देना ।

हमारे ध्यान में आओ,

प्रभु आँखों में बस जाओ,

अँधेरे दिल में आकर के,

प्रभु ज्योति जगा देना ।

बहा दो प्रेम* की गंगा,

दिलों में प्रेम का सागर,

हमें आपस में मिल-जुल के,

प्रभु रहना सीखा देना ।

हमारा धर्म हो सेवा,

हमारा कर्म हो सेवा,

सदा ईमान हो सेवा,

व सेवक जन बना देना ।

वतन के वास्ते जीना,

वतन के वास्ते मरना,

वतन पर जाँ फिदा करना,

प्रभु हमको सीखा देना ।

दया कर दान विद्या का,

हमें परमात्मा देना,

दया करना हमारी आत्मा में,

शुद्धता देना ।