Vastu Tips for Turmeric
Vastu Tips for Turmeric 
वास्तु टिप्स

Vastu Tips for Turmeric: हल्दी के ये अचूक उपाय दिलाएंगे कष्टों से मुक्ति, जानिए इसके फायदे

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। हल्दी का इस्तेमाल सेहत से लेकर खूबसूरती तक कई तरह के कामों में किया जाता है। हल्दी में कई औषधीय गुण होते हैं। धार्मिक कार्यों में भी हल्दी का विशेष महत्व है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि हल्दी के इस्तेमाल से आर्थिक लाभ भी होता है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ हल्दी के उपायों के बारे में जो आपके जीवन में सुख-समृद्धि लाएंगे।

हल्दी के पानी से नहाने के फायदे

ज्योतिष शास्त्र में हल्दी को बेहद ही महत्वपूर्ण माना गया है। हल्दी को रोजाना पानी में मिलाकर नहाने से अनेक फायदे मिलते हैं। हल्दी वाले पानी में स्नान करने से नकारात्मकता दूर होती है। साथ ही घर में सकारात्मकता बनी रहती है। इसके साथ ही सेहत पर इसका अच्छा असर पड़ता है।

हल्दी के इस उपाय से शादी में नहीं होगी रुकावट

प्रत्येक गुरुवार को हल्दी के पानी में स्नान करने से विवाह में आ रही रुकावटें दूर होती हैं। इसके अलावा अगर आप हर गुरुवार को भगवान विष्णु को हल्दी लगाते हैं तो आपके विवाह के योग बनते हैं। ऐसा करने से जीवन में साकारात्मकता भी आती है।

गुरु कमजोर है तो ऐसे करें हल्दी का प्रयोग

हल्दी के पानी से स्नान करने से कुंडली में मौजूद गुरु दोष दूर होता है। नकारात्मक दूर हो जाती है । साथ ही धन का योग बनता है। हल्दी के पानी में नियमित रूप से स्नान करने से घर में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है।