Gemology
Gemology 
रत्न

Gemology : जानिए जिन लोगों को अधिक गुस्सा आता है वो कौन सा रत्न करें धारण, तुरंत दिखेगा असर

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। आज की भाग दौड़ भरी जिदंगी में इंसान हर तरह से परेशान ही रहता है। चाहे बात पसर्नस लाइफ की हो या प्रोफेशनल हर स्तर पर व्यक्ति परेशान ही नजर आता है। अगर आप छोटी-छोटी बातों से बहुत परेशान हो जाते हैं तो इसका मतलब है कि आपके ग्रह में कुछ गड़बड़ है। ऐसी स्थिति में आपको ज्योतिष सलाह लेनी चाहिए। यदि आप ऐसा करते हैं, तो वह आपके उग्र ग्रह को शांत करने और अपने गुस्से को नियंत्रित करने के लिए आपको कुछ खास रत्न पहनने की सलाह दी जाती है।

गुस्सा भी है कई बीमारियों का कारण

तनाव और गुस्सा कई बीमारियों का कारण है। शास्त्र कहते हैं कि क्रोध मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है, क्योंकि क्रोध में मनुष्य अच्छे और बुरे का अंतर भूल जाता है। डॉक्टर भी कहते हैं कि आपको जितना हो सके खुद को तनाव और गुस्से से बचाने की कोशिश करनी चाहिए और खुश रहना चाहिए। आइए जानते है कि अपने गुस्से को काबू में करने के लिए कौन से रत्न धारण करने चाहिए।

Gemology

मोती करें धारण

जिन लोगों की कुंडली में चंद्र महादशा चल रही है या जिनकी कुंडली में चंद्रमा छठे, आठवें या बारहवें स्थान में है, उन्हें अपने गुस्से पर काबू पाने के लिए मोती पहनना चाहिए। चंद्र मोती धारण करने से आपका क्रोध नियंत्रित रहता है। इसे धारण करने से आप अपने परिवार के साथ भी एक अच्छा रिश्ता कायम कर पाएंगे।

Gemology

लाल मूंगा भी दे सकता है फायदा

वहीं अगर कुंडली में चंद्रमा और मंगल की युति गलत हो और मंगल लग्न में हो। इससे भी व्यक्ति का गुस्सा बेकाबू होता है। मंगल ग्रह को प्रसन्न करने के लिए ज्योतिषियों द्वारा लाल मूंगा पहनने की सलाह दी जाती है।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें- www.raftaar.in