धन की कमी है तो श्रावण माह में जरूर करें इस रुद्राक्ष को धारण
धन की कमी है तो श्रावण माह में जरूर करें इस रुद्राक्ष को धारण 
रुद्राक्ष

तेरह मुखी रुद्राक्ष - Terah Mukhi Rudraksha

कहा जाता है कि तेरह तरह के रत्नों को धारण करने से भी मनुष्य को वह फल नहीं मिलता जो फल तेरह मुखी रुद्राक्ष को धारण करने से मिलता है। तेरह मुखी रुद्राक्ष में तेरह किस्म की धारियां होती हैं।

तेरह मुखी रुद्राक्ष के फायदे (Benefits of Terah Mukhi Rudraksha)

* तेरह मुखी रुद्राक्ष वैवाहिक दंपतियों के लिए बेहद अहम माना गया है क्यूंकि इसे धारण करने से कामदेव व रति का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

* यह रुद्राक्ष निसंतान दंपतियों को संतान प्रदान करता है।* तुला राशि के लिए तेरह मुखी रुद्राक्ष लाभदायक होता है।

तेरह मुखी रुद्राक्ष का मंत्र (Mantra of Terah Mukhi Rudraksha)

त्रयोदश मुखी रुद्राक्ष के लिए “ऊँ ह्रीं नम:” (Om Hreem Namah) मंत्र का जाप करना लाभकारी होता है।