रुद्राक्ष

पंचमुखी रुद्राक्ष - Paanch Mukhi Rudraksha

पंचमुखी रुद्राक्ष में भगवान शिव की सभी शक्तियां समाहित होती है। इस धरा के पंच तत्व और पांच पांडव इस रुद्राक्ष के देव माने गए हैं। इस रुद्राक्ष (Paanch Mukhi Rudraksha) का स्वामी ग्रह गुरु होता है। मान्यता अनुसार इस रुद्राक्ष के कम से कम तीन दाने धारण अवश्य करने चाहिए।

पंचमुखी रुद्राक्ष के फायदे (Benefits of Paanch Mukhi Rudraksha)

* इस रुद्राक्ष को धारण करने से मान सम्मान और धन की प्राप्ति होती है।

* यह रुद्राक्ष धनु और मीन राशि के जातकों के लिए शुभ होता है।

* यह सभी सिद्धियों की प्राप्ति और पापों से मुक्ति दिलाता है।

पंचमुखी रुद्राक्ष का मंत्र (Mantra of Panch Mukhi Rudraksha)* पंच मुखी रुद्राक्ष का मंत्र “ऊँ ह्रीं नम:” है।