रुद्राक्ष

दो मुखी रुद्राक्ष - Do Mukhi Rudraksha

दो मुखी रुद्राक्ष में साक्षात शिव-पार्वती का वास होता है। शिवपुराण के अनुसार दो मुखी रुद्राक्ष बेहद दुर्लभ और कल्याणकारी रुद्राक्ष है। दो मुखी रुद्राक्ष को देवेश्वर भी कहा जाता है।

दो मुखी रुद्राक्ष के फायदे (Effects of Rudraksha)* दो मुखी रुद्राक्ष दांपत्य जीवन को सुखमय बनाने के लिए लाभकारी होता है।* दो मुखी रुद्राक्ष झगडों या कर्ज से मुक्ति, गृह क्लेश और समाज में सम्मान दिलाता है।* यह कामनाओं को पूरा तथा उचित फल देने वाला रुद्राक्ष है।* यह रुद्राक्ष कई तरह की शारीरिक बीमारियों जैसे मोटापे, हृद्य दोष आदि से मुक्ति दिलाता है।* कर्क राशि के जातकों के लिए दो मुखी रुद्राक्ष लाभकारी है।

दो मुखी रुद्राक्ष का मंत्र (Do Mukhi Rudraksha Mantra in Hindi)* दो मुखी रुद्राक्ष को धारण करने का आसान मंत्र “ऊं नम:” (Om Namah) है।

नोट: दो मुखी रुद्राक्ष गौरी-शंकर रुद्राक्ष से अलग होता है।